Kanpur News: त्यौहारों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, पुलिस उपायुक्त ने किया पैदल गश्त।

कानपुर। त्यौहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने रावतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त किया।इस दौरान उन्होंने प्रमुख चौराहों, बाजारों, आयोजन स्थलों और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा का जायजा लिया।

पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गश्त का मुख्य उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखना, शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना और जनमानस में सुरक्षा का वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्यौहारों के दौरान सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

पुलिस उपायुक्त ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि त्यौहारों के दौरान अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तत्काल रोका जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की है ताकि शहर में शांति और सुरक्षा का माहौल बना रहे। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर और थाना प्रभारी रावतपुर सहित पुलिस बल मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने