कानपुर देहात में झींझक कस्बे के रेलवे ओवरब्रिज पर थार गाड़ी के ऊपर राइफल लहराते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगलपुर पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलपुर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि यह वीडियो पिछले शुक्रवार को वायरल हुआ था, जिसमें रजनीश सिकरवार नामक युवक थार गाड़ी पर खड़े होकर राइफल लहरा रहा था। जांच के दौरान पता चला कि रजनीश और उसके साथी, जिसकी पहचान अर्पित के रूप में हुई, औरैया जिले के निवासी हैं। वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और दोनों युवकों की तलाश शुरू की थी।
मुखबिर की सूचना पर रजनीश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अर्पित की पहचान भी की गई, जिसके बाद उसे भी हिरासत में लिया गया। दोनों युवकों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।